logo

मुरादाबाद में बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कथा का आज हुआ विराम:लाखों भक्त कथा में पहुचे।

मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) विशेष रिपोर्ट:,राजकुमार राज द्वारा। विश्व विख्यात सन्त धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार), का आज तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा और दिव्य दरबार कार्यक्रम का आज समापन हुआ। नीम करौली कैची धाम ट्रस्ट के अनुयायियों द्वारा उनको मुरादाबाद बुलाया। 18 19 20 मार्च तीन दिवसीय कार्यक्रमों में लाखों भक्तों ने उनके कार्यक्रम में भाग लिया। कथा के दौरान उन्होंने श्री हनुमानजी के जीवन चरित्र से जीवन को जीने की प्रेणा देते हुये कहाँ कि इस कलयुग में एक मात्र भगवान जो जीवित है और वह है हनुमान और वह वही रहते है जहाँ उनकी भक्ति होती है। धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहाँ की सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना। सारे सुख हनुमानजी के चरणों मे निहित है इसलिए हनुमान जी से जुड़ जाये। तमाम विरोधियों को चकित करते हुये कहाँ कि किसी के साथ वैसा व्यवहार मत करो जैसा वो तुम्हारे प्रति कर रहा है। तुम उसके अच्छे बनाने के प्रयास करो। धीरेन्द्र शास्त्री ने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर रखने पर कई बार जोर दिया। मुरादाबाद की जनता का आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार जब हम यहां पर आये तब तक इसका नाम माधवनगर हो जाना चाहिए। 19 मार्च को दिव्य दरबार लगाकर उन्होंने मुरादाबाद और बिजनोंर छेत्र के कई लोगो के पर्चे बनांकर उनके सवलो के जबाब भी दिये। धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा प्रेत राज सरकार का दरबार लगाकर कई भूत बाधाओं से पीड़ित लोगों का अपने मंत्रो की चिकित्सा द्वारा उपचार किया और उनको बागेश्वर धाम आने का न्योता दिया। आज 20 मार्च को श्री हनुमंत कथा के समापन के पश्चात प्रशाद वितरण किया गया। भभूती का वितरण किया गया।मुरादाबाद, बरेली, संभल ,बिजनोंर, बदायूं ,कैची धाम ,आदि छेत्रो से आस पास के लाखों भक्त उनकी एक झलक पाने के लिये बहा मौजूद रहे।

9
1047 views